Search This Blog

Tuesday 28 June 2022

क्यों भगवान गणेश की सबसे पहले पूजा की जाती है? जानिए

 

सनातन धर्म की महानता और प्राचीनता से हम सब परिचित हैं। सनातन संस्कृति विश्व में अपनी अनूठी विशेषताओं के लिए जानी जाती है। हमारी संस्कृति में विधि विधान से पूजा अर्चना और अन्य सभी कर्मकांड करने के बारे में विस्तार से लिखा गया है। आप सब भी यह देखते होंगे कि जब भी किसी विवाह , मांगलिक अनुष्ठान , मुहूर्त या अन्य किसी भी धार्मिक आयोजन में सर्वप्रथम भगवान गणेश की पूजा अर्चना की जाती है। अधिकांश लोगों को तो इसका पता होता है परन्तु नई पीढ़ी के बच्चों को इस के कारण का पता नहीं होता है। नई पीढ़ी हमारी संस्कृति की वाहक है और उनको सनातन धर्म की मुख्य बातों का पता होना जरूरी है । तो आइए , भगवान गणेश का ध्यान करते हुए हम इसके पीछे की कहानी जान लेते हैं। 

Footprints Without Feet - H. G. Wells ( 10th English Core)

  Footprints without Feet by H.G. Wells  H.G. Wells  Textual Exercise :- Q1 - Who was Griffin? Ans - Griffin was a scientist. He was very in...