Search This Blog

Monday 26 September 2022

Punctuation Marks

 Marks of Punctuation :-


किसी भी भाषा को सुगठित रूप देने के लिए व्याकरण की जरुरत होती है और किसी भी वाक्य को सुगठित रूप देने  वाक्य का अर्थ पूरी तरह से स्पष्ट करने के लिए Punctuation की जरूरत होती है।


इसके लिए कुछ Marks of Punctuation  निर्धारित किए गए हैं जो इस प्रकार से हैं:-





1. Full Stop  पूर्ण विराम    ( . )

2. Mark of Interrogation प्रश्नवाचक चिह्न  ( ? )

3. Mark of Exclamation विस्मयादि बोधक  ( ! )

4. Comma अल्प विराम ( , )

5. Semicolon अर्ध विराम (;)

6. Colon (:)

7. Inverted Comma उद्धरण चिह्न  (  ,"     " )

8. Apostrophe (  ' )

9. Hyphen (  - )

10. Capital Letters(A ,B-------Z )

11. Parenthesis / Brackets  { } ,(  

12. Ellipsis    . . . 


1. Full Stop का प्रयोग :-
(a.) Full Stop का प्रयोग किसी भी Assertive (कथनात्मक) , Declarative (घोषणात्मक ) व Imperative ( आदेशात्मक) वाक्य के अंत में पूरी तरह से रुकने के लिए होता है।

* Assertive (Affirm.& Neg.)

For Example:-
I read in tenth class.
This is not my book.
Open your notebook.

(b) जब किसी बड़े शब्द को संक्षिप्त रूप में लिखा जाता है तो संक्षिप्त रूप के बाद Full Stop ( . ) का प्रयोग होता है :-

P.M. = Prime Minister
M.P.= Member of Parliament
B.A.= Bachelor of Arts
Dr.= Doctor, etc.


2. Marks of Interrogation / Question Mark (?) -
इसका प्रयोग किसी भी प्रश्न वाचक वाक्य के अंत में आवश्यक रूप से होता है।
प्रश्न वाचक वाक्य:-
**Wh- family से शुरू होने वाले :-
(What, where, who, whom, why, when, which, whose, how, etc.) 

**Helping verb से शुरू होने वाले (Is, am , are,was,were,do,does,did, has , have, had , Modal Aux  (will, shall, can,etc..)

For Example:-
What is your name?
Where are you going?
How are you, Rohit?
Is this your book?
Have you finished your lunch?
Will he support me? 
Can you play violin?   etc.

3. Marks of Exclamation (!) का प्रयोग :-

(a ) Exclamation Mark (विस्मयादि बोधक चिह्न) का प्रयोग अत्यधिक प्रसन्नता ,दुःख, आश्चर्य, उत्तेजना, उमंग , हैरानी आदि भावों को दर्शाने वाले वाक्यों के लिए में होता है , जैसे :-
What a beautiful day!
Such a great king!

(b) कुछ शब्दों के तुरंत बाद , जैसे :- Alas ! ,Hurrah !, Bravo ! ,Oh !,Well Done !, Pooh !. Good God !..etc.

Hurrah ! We have won the match .
Alas ! My dog is dead.
Bravo! You did it.

(c) Optative sentences( इच्छासूचक वाक्यों ) के साथ :-
जो वाक्य वक्ता की इच्छा प्रकट करते हैं और प्राय: May , Would that जैसे शब्दों से शुरू होते हैं. जैसे :-
May you live long!
May God bless you!
Would that I were a king!...... etc.


4. Comma अल्प विराम (,) का प्रयोग :-

वाक्य के बीच में कम समय के विराम या ठहराव के लिए Comma का प्रयोग होता है।
(a ) किसी वाक्य में एक जैसे शब्दों या एक ही Part of Speech के शब्दों को अलग अलग करके लिखने के लिए :-
She bought a notebook, a pen, three pencils and papers.
Mohan ,Rohit and Ravi are friends.
He sells mangoes, apples, grapes and bananas .

(b) जब किसी शब्द का प्रयोग किसी को सम्बोधित करने के लिए किया जाता है तो उसके लिए Comma का प्रयोग होता है:-

Rajesh, where are you going now?
Students, open your notebook.

(c) Compound Sentence (संयुक्त वाक्य )के भिन्न भिन्न भागों को अलग दर्शाने के लिए योजक (but , yet , still, and , or , otherwise , so , etc. )से पहले Comma लगाया जाता है:- 

My sister stood first, and she got a prize.
I called on him, but he had already left for office.
He didn't give him money, so he was angry with him....etc.

(d) Yes, no, sir, madam,well आदि शब्दों के बाद भी comma का प्रयोग होता है :-
Yes, you are right.
No, he can't do this.
Well, let me see into this matter.
Sir, it’s my pleasure to serve you.

( e ) किसी Noun को उसी के लिए प्रयुक्त किए गए शब्दों से अलग करने के लिए , जैसे :-
Ashoka, the great king, was very kind.
New Delhi, the capital of India, is an over-crowded city.
Kashmir, the Switzerland of India, is a heaven on the earth.

(f ) तारीख को सन से अलग लिखने के लिए :-
May 09 ,2020

(g) पता लिखते समय House number व street आदि को अलग लिखने के लिए :-
House No. 364 /A, Vasant Vihar

(h) Question Tag को Main Clause से अलग करने के लिए :-
He can't do this, can he?
They will wait for us, will not they?

(i) कभी कभी Sentence में कुछ ऐसे अतिरिक्त words /phrases /clause इत्यादि का प्रयोग किया जाता है जिसे हटा देने पर भी वाक्य के अर्थ में कोई change नहीं होता है। ऐसे words इत्यादि के दोनों और comma का प्रयोग होता है। जैसे :- 

You are, after all, my best friend.
She can, I hope, do very well in her exams.
I, therefore, request you to look into the matter.


5. Semi Colon (;)का प्रयोग :-
Semi Colon (अर्ध विराम)का प्रयोग वाक्य में उस समय किया जाता है जब full stop से कम और comma से कुछ अधिक विराम की आवश्यकता हो :-
As he is my son, I loved him ; as he was guilty , I punished him.

(a) ऐसी Co-ordinate clause से पहले ,जो किसी conjunction से न जुडी हो ,परन्तु अपना Subject रखती हो :-
Don't commit any crime ; God is watching you.
We weep; we laugh; we pass away.

(b)निम्नलिखित योजकों से पहले Semi Colon व बाद में comma लगाया जाता है :-
however, nevertheless, hence, moreover, furthermore, otherwise, else,consequently ,for instance,therefore etc.


The baby is sleeping ; therefore,you must not make a noise. 

The movie is very lengthy ; however, it is very interesting.

6. Colon (:)का प्रयोग :-
Colon का प्रयोग तब किया जाता है जब Semi colon से भी अधिक विराम की आवश्यकता होती है। इसके प्रयोग के ज्यादा निश्चित नियम नहीं हैं।
(a) किसी Quotation को आरंभ करने के लिए :-
John Keats says :" A thing of beauty is a joy for ever." 

(b) Dialogue में Speaker के नाम के बाद :-
Ram : Are you fine , Shyam?
Shyam : Yes , I am fine.

(c) किसी list आदि को बनाने के लिए :-
The following items are required: Pen, pencil , rubber, sharpener , plain paper.

(d) दो विरोधी clause को अलग करने के लिए :-
To err is human : to forgive is divine.
Man proposes : God disposes .

(e) जब किसी शब्द की संक्षिप्त व्याख्या करनी हो तो :-
Pen: An instrument to write with.
Noun : Name of any person , place or thing.

7. Inverted Comma (, " ") :- Inverted Comma (उद्धरण चिह्न ) का प्रयोग :-
(a ) जब किसी कथन को वक्ता के शब्दों में ही लिखा जाता है तो Inverted Comma का प्रयोग होता है :-
She said to me,"I am reading an interesting book."
"Is this your pen?", asked the teacher.

(b) पुस्तकों ,कविताओं ,पत्रिकाओं, समाचार पत्रों या किसी विशेष word /phrase को single inverted comma में रखा जाता है :-
I have read Mahatma Gandhi's 'My Experiments with Truth'.
'Keeping Quiet 'is a fine poem by Neruda.


8. Apostrophe (') का प्रयोग :-
(a ) संबंध करक के रूप में Apostrophe का प्रयोग होता है :-
Rohan 's book ,
Vipin 's brother ....

(b ) अक्षर लोप के चिह्नों के रूप में भी Apostrophe का प्रयोग होता है :-

We shall =We 'll
I have = I 've
Can not = Can't
of clock = o' clock


9. Hyphen(-) का प्रयोग :-
संयुक्त शब्द के अलग अलग भागों को जोड़ने के लिए :-
Mother -in-law, passer-by, touch-me-not, etc..


10. Capital letter (A,B, .......Z) का प्रयोग :-
(a) प्रत्येक वाक्य का first letter हमेशा capital होगा:-
They are my friend .
He is playing outside. 

(b) Direct speech हमेशा capital letter से ही शुरू होती है :- 

He said ,"This is not my book."

(c) English Poem की प्रत्येक line का first letter हमेशा capital होता है। 

(d) प्रत्येक Proper Noun ( किसी भी व्यक्ति ,गांव ,शहर, देश, या कोई भी नाम ) सदा capital letter से ही शुरू होते हैं :- 

Vatsal, Panipat, Kolkata, India, Nepal etc.

(e) किसी भी महाद्वीप, महासागर ,पर्वत, नदी, ट्रैन, हवाई जहाज आदि के नाम का first letter हमेशा capital होगा :-
Asia , The Himalayas, The Indian Ocean, Rajdhani Express etc.

(f) सप्ताह के दिन, महीने, जाति ,त्यौहार , विशेष दिवस , धर्म, भाषा के first letter भी capital होगा :-
Sunday , March , Diwali, Christmas , Independence Day, Hindu , Muslim , Sikh, Marathi, French etc.

(g ) समाचार पत्रों, पत्रिकाओं, प्रसिद्ध पुस्तकों , :-
The Tribune , India Today, The Ramayana..etc. 

(h) महत्वपूर्ण पद ,संस्थाओं के नाम , राजनैतिक पार्टिओं के नाम :-
President , Prime Minister , Principal , Chairman, The Music Society of India, INC, BJP , etc .

(i) संक्षेप में लिखे जाने गए शब्दों का प्रत्येक first letter :-
M.A. , B.Sc. , MBBS. , B.Ed. M.L.A. ,M.P. etc.

(j) अंग्रेजी भाषा का letter 'I ' तथा 'God' हमेशा capital ही लिखे जाते हैं ।
(इसके अतिरिक्त भी जहाँ पर भी proper noun का बोध हो ,वहां first letter हमेशा capital होगा.)

Note :-
( 12th तक परीक्षाओं में आमतौर पर Sr. No. 11 व 12 पर आधरित प्रश्न नहीं पूछे जाते हैं ,परन्तु इनकी जानकारी होनी भी जरुरी है ।

11. Parenthesis :-

कई बार किसी वाक्य में अतिरिक्त जानकारी देने के लिए कोई अन्य शब्द , वाक्यांश या व्याख्या ( Word , Phrase , Explanation) देने की जरूरत होती है, जिनके दोनों तरफ Dash , Comma या Brackets का प्रयोग किया जाता है , इसे ही Parenthesis कहा जाता है। ध्यान रहे कि इन अतिरिक्त शब्दों, वाक्यांशों के बिना भी वाक्य अर्थ की दृष्टि से पूर्ण होता है।
For Example :-
Mr. Mohan Garg has been appointed as CEO ( Chief Executive Officer ) of our company . 

Our captain , Vishal Kumar , is the real hero of this victory .

His brother -Rohit - is coming with her . etc.


12. Ellipsis (. . . )

Ellipsis के विभिन्न प्रयोग होते हैं और इसके लिए आमतौर पर तीन या अधिक बिंदुओं* का प्रयोग किया जाता है। जैसे :-
(a) शब्द विलोपन को दर्शाने के:-
-Full Quotation:- Today, after a written order of the Manager, I closed his bank account. 

-with ellipsis :- Today . . . his bank account.

(b)वाक्य के बीच में अवरोध के लिए :-
He was looking confused . . . worried . . .without hope . . . and depressed.

(c)लेखक या वक्ता की Hesitation , Suspense या विचारों की श्रृंखला को दर्शाने के लिए :-

I don't know . . . what is this.

This is right that prestige is important but what happens if he . . .?

Kezia said to her father ," But it was for your b. . . b. . . birthday."




















































Letter Writing

 

पत्र लेखन सभी कक्षाओं के पाठ्यक्रम में आने वाला महत्वपूर्ण विषय है। इसे अच्छी तरह समझना जरुरी होता है क्योंकि पत्र लेखन का एक निश्चित फॉर्मेट होता है और परीक्षा में उसी तरह से लिखना होता है। व्यावहारिक तौर पर भी विद्यार्थी को पत्र लेखन में निपुण होना चाहिए।


1 . Personal Letter ( व्यक्तिगत या निजी पत्र )

2. Official Letters (कार्यालय सम्बन्धी पत्र )

(a)-Letters to office 

-Making an inquiry
-Registering Complaints

(b)-Letters of Application

3. Business Letters ( व्यापारिक पत्र ) 

4. Letters to the editor (सम्पादक के नाम पत्र)


Different Parts of a Letter
( पत्र के विभिन्न भाग ):
-

1. Address of the Sender - पत्र प्रेषक का पता
2. Date - तिथि
3. Address of Receiver - प्राप्तकर्ता का पता
4. Subject - विषय
5. Salutation - अभिवादन
6. Body of Letter - पत्र की विषय -वस्तु
7. Closing Words  - समापन शब्द 
8. Signature / Name -नाम / हस्ताक्षर 

1. Address of Sender :-
यह भाग पत्र के आरम्भ में ही सबसे ऊपर बाएं कोने में लिखा जाता है। इसमें पत्र प्रेषक का नाम नहीं लिखा जाता। मकान नम्बर ,गली, मोहल्ले का नाम, गावं या शहर का नाम , राज्य का नाम आदि उचित विराम चिह्नों के प्रयोग से लिखे जाते हैं। ध्यान रहे कि यदि पूछे गए प्रश्न में प्रेषक का नाम व पता दिया गया हो तो वही लिखना है ,अन्यथा अपनी मर्जी से कोई भी काल्पनिक पता लिख सकते हैं। जैसे :-
854 -B , Block -11 , New Colony
Jaipur


2. Date :-
पते के बाद पत्र लिखने की तिथि अंकित करनी होती है। वैसे तो तिथि लिखने के कई तरीके प्रचलित हैं ,परन्तु यह स्पष्ट और सरल होनी चाहिए :-
15th  May ,2020
May 15 ,2020 etc.


3. Address of Receiver :-
इसके बाद प्राप्तकर्ता का पता उचित पदनाम सहित लिखा जाता है। नाम का उल्लेख केवल अति आवश्यक होने पर ही किया जाता है। ध्यान रहे कि यदि पूछे गए प्रश्न में प्राप्तकर्ता का नाम व पता दिया गया हो तो वही लिखना है ,अन्यथा अपनी मर्जी से कोई भी काल्पनिक पता लिख सकते हैं।

4. Subject :-
व्यक्तिगत / निजी पत्र को छोड़कर अन्य पत्रों में विषय लिखना अति आवश्यक है। इससे प्राप्तकर्ता को आरंभ में ही पता चल जाता है कि पत्र किस बारे में है।

5. Salutation :-
यह भी पत्र का जरूरी भाग है। भिन्न भिन्न प्राप्तकर्ता के अनुसार ही अभिवादन के शब्दों का चयन किया जाता है।
(a)- कार्यालय सम्बन्धी व व्यापारिक पत्रों में :-
Sir / Madam ..... etc.


(b)- निजी पत्रों में :-
Dear Brother / Sister , My Dear Friend ,
Dear uncle ...... /..... etc.

*अपने छोटे भाई बहन ,या रिश्ते में अपने से छोटे को नाम से सम्बोधित करना चाहिए :-
Dear Vipin ,Dear Vasu etc.


6. Body of Letter :-
यह पत्र का सबसे महत्वपूर्ण भाग है। इसमें पत्र की विषयवस्तु सम्बन्धी आवश्यक बातें लिखी जाती हैं। इस भाग में निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना आवश्यक है:-
(a)-व्याकरण की दृष्टि से पत्र की भाषा शुद्ध होनी चाहिए और अर्थ की दृष्टि से स्पष्ट होनी चाहिए।
(b)- अनावश्यक सम्बोधन व विवरण लिखने से बचें और केवल उन्ही बातों को शामिल करें जिनके लिए पत्र लिखा जा रहा है। समस्या , सुझाव, शिकायत, प्रार्थना आदि के लिए नपे तुले शब्दों का ही प्रयोग करें।
(c)- आवश्यक होने पर पत्र को दो या तीन (इससे ज्यादा नहीं ) परिच्छेदों में लिखा जा सकता है। इससे पत्र प्रभावकारी भी बनेगा और पत्र की विषयवस्तु को समझने में भी आसानी होगी।
(d)-अशिष्ट व चेतावनी युक्त भाषा का प्रयोग कदापि नहीं करना चाहिए।
7 . Closing words :- 

पत्र समापन से पूर्व अंत में पत्र के प्रकार अनुसार निम्न लिखित Closing words का प्रयोग करना चाहिए :-
Thank you , thanking  you ,With regards etc. 


8 . The Ending ( /Signature Name)  :-
पत्र का समापन भी उचित तरीके से किया जाना जरूरी है। जैसे :- 
(a ) कार्यालय सम्बन्धी व व्यापारिक पत्रों में
Yours faithfully
Yours respectfully
Yours sincerely etc.

(b) -पारिवारिक सदस्यों के लिए :-
Yours loving ........ ,
Yours affectionately etc.

(c)-मुख्याध्यापक / प्रधानाचार्य के लिए :-
Yours obediently .... etc...


--Rajender Singh, Lect. in English, 
GGSSS Kairu ( Bhiwani ) 
9813546904






























Footprints Without Feet - H. G. Wells ( 10th English Core)

  Footprints without Feet by H.G. Wells  H.G. Wells  Textual Exercise :- Q1 - Who was Griffin? Ans - Griffin was a scientist. He was very in...