Search This Blog

Monday 4 July 2022

Lesson 3 Deep Water: William Douglas

 




This Lesson is included in ' Flamingo ' ( 12th class)


यह पाठ प्रसिद्ध अमेरिकन न्यायविद और लेखक विलियम डगलस (1898 -1980 ) की आत्मकथा  "Of Men and Mountains " में से लिया गया है। इस पाठ में लेखक ने अपने व्यक्तिगत अनुभव के माध्यम से बताया है कि किस प्रकार हम सतस प्रयास और दृढ इच्छाशक्ति से अपने डर पर नियंत्रण पा सकते हैं और जीवन में सफलता के मार्ग में आई बाधाओं को दूर कर सकते हैं।
लेखक ने इस पाठ में अपने जीवन के दो कटु अनुभवों के बारे में बताया है।
पहली घटना उस समय की है जब लेखक की आयु तीन या चार वर्ष थी। उसका पिता उसे कैलिफ़ोर्निया के समुद्र तट पर ले गया। तभी एक पानी की बड़ी लहर आई और उसे पूरी तरह भिगो दिया। हालाँकि यह खतरनाक नहीं थी परन्तु लेखक के बाल मन पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ा और उसके मन में पानी के प्रति एक गहरा डर बैठ गया।


दूसरी घटना को लेखक ने अपने शब्दों में Misadventure कहा है। उस समय लेखक की आयु दस या ग्यारह वर्ष थी। लेखक तैराकी सीखना चाहता था। उनके समीप याकिमा नदी बहती थी परन्तु उसका बहाव काफी तेज़ था और उसमे तैरना खतरनाक साबित हो सकता था।




Y.M.C.A.(Young Men Christian Association )
अपनी माता के कहने पर उसने शहर के Y.M.C.A. स्विमिंग पूल में तैराकी सीखने का निर्णय लिया। यह पूल किनारों पर दो से तीन फुट व बीच में नौ फुट गहरा था। इसलिए वह सुरक्षित था। दुसरे लोगों को तैरते हुए देखकर वह भी WATER WINGS की मदद से दो तीन बार पूल में तैरने के लिए उतरा।


Water Wings

एक दिन वह पूल पर अकेला था। उसे तैरना अभी नहीं आया था। इसलिए वह किसी और के आने की प्रतीक्षा में पूल के किनारे बैठ गया। तभी एक सत्रह अठारह वर्ष का ताकतवर लड़का आया और लेखक के कुछ भी समझ पाने से पहले उसने लेखक को उठाकर पूल के बीचों बीच फेंक दिया। लेखक हक्का बक्का रह गया और बुरी तरह डर गया। पूल पर उसकी सहायता के लिए कोई भी नहीं था, इसलिए उसने अपने आप को बचाने की योजना बनाई। वह सोच रहा था कि जैसे ही वह तली से टकराएगा तो पूरी ताकत लगाकर ऊपर की ओर एक उछाल लगाकर सतह पर आएगा और पूल से बाहर निकल जाएगा। परन्तु उसे नीचे जाने में काफी वक्त लग रहा था। नौ फुट की गहराई जैसे नब्बे फुट की हो गई थी। उसने ऊपर की ओर हाथ बढ़ाया जैसे वह कोई रस्सी पकड़ना चाहता हो परन्तु उसके हाथों में केवल पानी ही पानी था। वह बुरी तरह भयभीत हो गया। उसके फेफड़ों में पानी भर गया था और वे मानो फटने वाले थे।
जैसे ही वह तली से टकराया तो उसने पूरी ताकत लगाकर एक जम्प लगाई लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ा। वह बिलकुल धीरे धीरे सतह पर आया और उसे अपने चारों ओर पानी ही पानी दिखाई दिया। उसने महसूस किया कि कोई ताकत उसे फिर नीचे की तरफ खींच रही थी। उसका दम घुटने लगा था और उसके हाथ ,पांव बिलकुल बेजान हो गए थे। उसका सर चकराने लगा था परन्तु फिर भी वह पानी से बाहर निकलने के उपाय सोच रहा था।
जैसे ही वह दूसरी बार तली से टकराया तो उसने अपनी खोई हुए शक्ति जुटाकर सतह की ओर एक जम्प लगाई परन्तु इस बार भी कोई परिणाम नहीं निकला। अब उसे अपनी मौत साक्षात् दिखाई देने लगी थी और उसने एक अज्ञात भय महसूस किया। थोड़ी देर बाद उसे कुछ रौशनी दिखाई दी और उसका मुँह व नाक थोड़ा सा पानी से बाहर निकला। परन्तु फिर वह तली की ओर जाने लगा और उसे केवल पीला , धुंधला पानी नजर आया।

Image Sym.

उसने अब बचने के प्रयास छोड़ दिए। उसके चारों ओर अँधेरा सा हो गया। उसके सभी अंग शिथिल हो गए और दिमाग चेतना शुन्य हो गया। उसे लगा कि उसके जीवन का पर्दा गिर चुका था। उस पर यह बेहोशी सी छा गई।
जब उसे होश आया तो उसने अपने आप को किनारे पर पाया। वह पेट के बल लेटा हुआ था और उल्टियां कर रहा था। उसे उसी लड़के द्वारा बचा लिया गया था। काफी देर बाद वह सामान्य हुआ और बुरी तरह थका हुआ लग रहा था। वह अपने घर गया और रोने लगा। वह उस दिन खाना भी नहीं खा पाया।
लेखक कहता है कि उसके मन पर इस घटना (Misadventure) का इतना बुरा प्रभाव पड़ा कि वह दोबारा कभी उस पूल पर नहीं गया।

लेखक अमेरिका की उन सभी जगहों पर जाना चाहता था जो Water Sports के लिए प्रसिद्ध थी, जैसे वार्म लेक ,कैस्केड्स के समुद्र ,कोलंबिया , बम्पिंग लेक आदि। क्योंकि उसे पानी से जुडी सभी गतिविधियां जैसे मछली पकड़ना , नौकायन, तैराकी आदि बड़ी पसंद थी परन्तु पानी के प्रति डर के कारण वह इन सभी गतिविधियों का आनद लेने से वंचित था।

आखिरकार उसने अपने डर से सदा सदा के लिए छुटकारा पाने की सोची। उसने अक्टूबर के आखिर में तैराकी प्रशिक्षक से तैराकी सीखने की सोची। उसका प्रशिक्षक बड़ा अनुभवी था। उसने एक बेल्ट, रस्सी और पुली के सहारे लेखक को पूल में उतारा तथा जरुरत के हिसाब से कभी रस्सी को खींचकर या ढीला छोड़कर लेखक को पूल में आगे पीछे गति करना सिखाया। तक़रीबन तीन महीने की ट्रेनिंग के बाद लेखक ने अपने अंदर कुछ आत्मविश्वास महसूस किया। कभी कभी जब वह पानी में उतरता तो उसका पानी का पुराना डर लौट आता परन्तु लेखक अपने डर को चुनौती देते हुए कहता कि अब वह नहीं डरता और उसका मुकाबला करने को तैयार था।

इस प्रकार तैराकी प्रशिक्षक ने बड़ी मेहनत से उसे थोड़ा थोड़ा कर के तैराकी की एक एक बारीकी सिखाई और लेखक को अंश अंश करके एक पूर्ण तैराक बना दिया। अप्रैल में उसने कहा कि अब काम अब खत्म हो चुका था। और वास्तव में उसने अपना काम बड़ी कुशलता से पूरा किया।
परन्तु लेखक को अभी काफी कुछ और हासिल करना था। वह अब अकेला पानी में तैरकर देखना चाहता था और अपना खोया हुआ आत्मविश्वास प्राप्त करना चाहता था। सबसे बड़ी बात यह थी कि वह पानी के डर पर विजय प्राप्त करना चाहता था।


उसने पूल में तैरकर अपने आप को परखा। एक दो बार उसे डर लगा परन्तु अब वह अपने डर का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार था।
लेकिन वह अब भी संतुष्ट नहीं था और वह खुले समुद्र में लहरों के बीच तैरकर देखना चाहता था। इसके लिए लेखक भिन्न भिन्न जगहों पर गया , जहाँ वह तैरने के लिए, नौकायन के लिए ,मछली पकड़ने के लिए जाना चाहता था। वह वेन्टवर्थ लेक और वार्म लेक पर गया। ट्रिग्गस द्वीप से स्टैम्प एक्ट द्वीप तक दो मील तक लगातार तैरकर देखा। तैरने के दौरान उसने अलग अलग तकनीकों का प्रयोग किया जैसे :-crawl, breast stroke, side stroke, and back stroke..


अब वह पूरी तरह संतुष्ट था और उसने पानी के डर पर पूरी तरह विजय प्राप्त कर ली थी।

लेखक बाद में अपनी क्षमता और कठोर परिश्रम से अमेरिकन राष्ट्रपति फ्रेंक्लिन रूज़वेल्ट का क़ानूनी सलाहकार बना। उसने लगातार छत्तीस वर्षों तक एक जज के रूप किया जो एक कीर्तिमान है।

अब लेखक कहता है कि उसके अनुभव ने उसे एक महत्वपूर्ण सीख दी है। मौत में परम शांति होती है परन्तु हम मौत के डर से ही डरते रहते हैं।
वह कहता है कि उसने दोनों प्रकार के अनुभव प्राप्त किए हैं, मौत का भी और डर पर विजय का भी। आखिरकार उसने अपने सतत प्रयास और दृढ इच्छा से सफलता के मार्ग पर चलने और सर्वोच्च शिखर पर पहुँचने का गौरव व आनंद प्राप्त किया।

Franklin D Roosevelt
इस बारे में रूज़वेल्ट का भी कहना था कि हम जिस से डरते है, वह डर ही होता है।


Word Meanings:-
pursue-किसी कार्य के पीछे लगे रहना ,
individual- व्यक्तिगत 
reveals- रहस्य उजागर करना 
drowned- डूबना 
overcome जीत हासिल करना 
autobiography आत्म कथा 
treacherous विश्वास घाती , हानि पहुँचाने वाले 
misadventure दुस्स्साहस , ( बुरा हादसा )
surface सतह 
forth आगे 
opportunity अवसर 
shallow कम गहरा ( पानी ) 
gradual धीरे धीरे , क्रमशः 
skinny दुबला पतला 
aversion भटकाव 
surf समुद्री लहरों का झाग , 
revived दोबारा जीवन प्राप्त करना 
stirred कम्पन 
aping नक़ल करना 
at ease आराम से 
timid कमजोर 
bruiser हृष्ट पुष्ट 
rippling पानी में लहर बनाना , मन में भावनाओं का उतार चढाव 
tossed उछालना 
wits चेतना , बुध्दि 
summoned एकत्रित करना 
tinge हलके रंग का , हलकी चमक 
panicky डर कर , भययुक्त 
grab जकड़ना 
clutched शिकंजा 
suffocating दम घुटना 
paralysed लकवा मरना , अंग सुन्न होना 
rigid खुरदरा , कर्कश 
screamed जोर से चीखना 
nightmare बुरा सपना 
irresistible जिसे रोका न जा सके 
throbbed धड़कना 
dizzy चक्कर आना 
strategy रणनीति 
sheer केवल मात्र 
stark पूरी तरह से 
seized जकड लेना 
shrieking चीखें मारना 
pounding पैर पटकना 
awful अरुचिकर 
limp किसी चोट के कारण लंगड़ाकर चलना 
drowsy नींद आना , हलकी बेहोशी छाना 
tender मुलायम 
Oblivion चेतना शून्य होना 
vomiting उल्टियां करना 
chap लड़का 
haunting भूत की तरह पीछा करना 
exertion अत्यधिक परिश्रम करना 
wading गहरे पानी या कीचड को पार करना 
possession अधिकार 
canoes पतली सी नाव 
salmon सालमोन मछली 
trout एक प्रकार की मछली 
ruined बर्बाद होना 
deprived वंचित , बचे रहना 
canoeing छोटी नाव चलाना 
grip पकड़ 
exhale सांस  छोड़ना 
inhale सांस लेना 
integrated एकीकृत करना , 
crawl रेंगना 
stricken किसी भय या विचार से जकड़े रहना 
vestige निशान, अवशेष
bottomless तली रहित, बहुत गहरा
sensation हलचल, सनसनी
miniature छोटा रूप
residual किसी प्रकिया के अंत में बचा हुआ
meadow चरागाह
conquered जीत प्राप्त करना
appreciate प्रशंसा करना
produce उत्पन्न करना
intensity सघनता, तीव्रता
peaks शिखर, पहाड़ों की चोटियां
description विवरण
vivid संजीव , जीवन्त
recount याद करना , स्मरण करना

Lesson 3—Deep Water 
( Textual Exercise )

Q1 :-What is the misadventure that William Douglas speaks about? 
Ans. :-The writer explains the terrific experience at Y.M.C.A. swimming pool. One day when he was sitting alone on the side of the pool, a strong boy picked him up and threw him inside the nine feet deep pool. He was eleven years old then and didn’t know how to swim. He tried very hard to come up but failed. Twice he tried to jump but it made no difference. He felt that his end was near. Luckily he was saved from the jaws of death by the same boy.

Q2 :-What were the series of emotions and fears that Douglas experienced when he was thrown into the pool? What plans he made to come to the surface?
Ans. :-When he was thrown into the pool, he was scared badly but he tried to come up the surface unto last. He hit the bottom to throw himself upwards but in vain. He grew panicky. Nine feet appeared to be ninety feet. His lungs were about to burst. He was suffocating. His arms and legs didn’t move. He felt that his end was near. His mind became dizzy. At last, he stopped his efforts. The curtain of life fell. Everything blanked out. But luckily he was taken out the pool and saved by the same boy who had thrown him into the pool.

Q3 :-How did the experience affect him?
Ans :-This experience affected him badly, both physically and mentally. Just after the incident, he was trembling and felt weakness. He couldn’t eat anything that night. He never back to that pool again. 
The fear of water (Hydrophobia) trapped him many years and kept him away from swimming, boating and fishing etc.

Q4 :-Why was Douglas determined to get over his fear of water?
Ans.:-Douglas was very fond of water sports and water activities like canoeing, boating, swimming, fishing etc. He wanted to regain his lost confidence. He wanted to get rid of his fear of water because it spoiled all his trips and enjoy of all water activities. That was why he was determined to get over his fear of water.

Q5 :-How did the instructor ‘build a swimmer ‘out of Douglas?
Ans. :-The instructor was a dedicated and experienced coach. He made him practice very hard. He taught him different steps of swimming one by one. He helped him to get over his fear of water. He started his training with the help of a pulley, rope and a belt tied with the writer. His training continued for many weeks. Thus, piece by piece, he made Douglas a skilled swimmer.

Q6 :- How did Douglas overcome his fear of water?
Ans. :-The instructor had finished his training but even after the training, Douglas was not satisfied. He decided to swim in the pool alone. He swam in the pool with its full length. He also went to swim in some open water spots. He went to Lake Wentworth to swim. He swam two miles across the lake. Then he visited Warm Lake and dived into the lake. There he tried all the techniques which he had learnt. He had got his lost confidence and conquered his old fear of water.

Q7- Describe the writer's childhood experience when he was three or four years old ?
Ans- The writer's father took him to the beach of California. He was standing close to his father in the surf. Suddenly a strong wave came and swept over him. He found himself buried in water. His father was laughing but he was frightened. It left in his heart a fear of water.

Q8:- What does the author's mother tell him about the Yakima river ?
Ans- The Yakima river was a very dangerous river which flowed through the author's state. His mother told him about the various drowning accident in it. 

Q9:-Why does Douglas as an adult recounts a childhood experience of terror and his conquering of it?
Ans.:-Douglas recounts two experiences of his childhood in this lesson. Both experiences unfold a great fact of life to him. He recounts his experiences to share the fact for all. The fact is that there is a terror only in the fear of death. In death, there is a peace. As Roosevelt says, “ All we have to fear is fear itself.” He could overcome his fear by determination and will power. In this way, he draws a practical and larger meaning of fear itself.

Rajender Tanwar
PGT Engish
GGSSS Kairu ( Bhiwani)

 

 

 



No comments:

Post a Comment

Footprints Without Feet - H. G. Wells ( 10th English Core)

  Footprints without Feet by H.G. Wells  H.G. Wells  Textual Exercise :- Q1 - Who was Griffin? Ans - Griffin was a scientist. He was very in...