Search This Blog

Monday 11 July 2022

The Thief Story

 

 

प्रसिद्ध भारतीय लेखक रस्किन बांड द्वारा लिखी गई यह मनोरंजक व शिक्षाप्रद कहानी दसवीं  कक्षा के पाठ्यक्रम में संकलित है। जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है , यह एक चोर की कहानी है। परन्तु कोई एक चोर की कहानी क्यों पढ़ना चाहेगा? क्योंकि यह कहानी  उस विश्वास की जीत की कहानी है ,जिसने एक चोर को नेक इन्सान बनाया। 

इस कहानी में दो पात्र हैं --एक है अनिल ,जो लगभग 25  वर्ष का भला और सरल हृदय का  नवयुवक है और दूसरा है स्वयं चोर ,जिसकी आयु 15 वर्ष है। उसने अनिल को अपना नाम हरि सिंह बताया जो उसका असली नाम नहीं है।  पूरी कहानी खुद चोर ही वर्णन करता है ।  
इतनी छोटी उम्र के बावजूद  भी  वह चोरी करने में बड़ा माहिर हो चुका  था और लगभग हर महीने में एक चोरी करने के बाद अपना नाम व शहर बदल लेता  था ताकि पुलिस व अपने पहले के मालिकों से बच सके। 

हरी सिंह अब  चोरी करने के बाद नए शहर में नया शिकार ढूंढ़ने के लिए आया । और एक मेले में पहुँचा  जहाँ कुश्ती का  एक मैच चल रहा था ।  उसकी नजर कुश्ती देख रहे अनिल पर पड़ी ।  चोर ने अनुमान लगाया की अगले शिकार  के लिए यही आदमी ठीक रहेगा। 

हरी सिंह ने उसके  पास आकर थोड़ी बातचीत की और उसके लिए काम करने की इच्छा जाहिर की ।  बिलकुल अकेला रहने के कारण अनिल ने उसे अपने यहाँ खाना बनाए व घर के अन्य काम करने के लिए रख लिया.  

   

   

परंतु हरि सिंह खाना बनाना नहीं जानता था और उसने रात का जो खाना बनाया , वह इतना खराब  था कि उसे कुत्तों ने भी नहीं खाया।परंतु अनिल इस  बात पर हरि सिंह  से नाराज ना होकर भी मुस्कुराया । और अगले दिन से उसे खाना बनाना सिखाना शुरू कर दिया । हरि सिंह ने धीरे धीरे अन्य कामों, जैसे  बाजार से सब्जी व अन्य सामान लाने में  सहायता करनी  शुरू कर दी  । और कभी कभी वह उस खरीददारी में से कुछ पैसे खुद के लिए बचा लेता था ,जिसे अनिल भी जानता था। 
अनिल खाली समय में उसे थोड़ा पढ़ना लिखना भी  सिखाता था और चाहता था कि वह एक शिक्षित इंसान बन जाए. 




अब चोर पूरी तरह अनिल का विश्वास जीत चुका था और मौका मिलते ही चोरी करने का इंतजार कर रहा था। हरि सिंह को जल्दी ही पता चल गया  कि अनिल के पास आय का कोई नियमित स्रोत नहीं था ।वह समाचार पत्रों व पत्रिकाओं के लिए लेख लिखता था  जिसके लिए उसे कभी कभी थोड़ी राशि प्राप्त हो जाती थी । परंतु अनिल पैसों को लेकर समझदार नहीं था।उसे कई कई दिनों तक पैसों की तंगी रहती थी, परन्तु जब भी उसे  पैसे मिलते वह तुरंत उसे अपने दोस्तों के साथ फिजूलखर्ची में बर्बाद कर देता और फिर नए चैक की प्रतीक्षा करता।

चोर को अनिल के यहाँ काम करते हुए लगभग एक महीना हो चुका था। एक दिन अनिल काफी प्रसन्न होते हुए घर आया और बताया कि उसे आज एक पुस्तक बेचकर कुछ पैसे मिले हैं। हरि सिंह ने उसे नोटों का एक बंडल रखते हुए देखा।  चोर को जिस  सही अवसर की तलाश थी ,  उसे आज वह  मिल गया था और उसने विचार किया कि आज रात को वह चोरी करके हमेशा के लिए यह शहर छोड़ देगा। 

चोर के लिए किसी भी अमीर व लालची आदमी को लूटना एक आसान बात थी क्योंकि वे नुकसान सहन कर सकते थे , परन्तु अनिल जैसे लापरवाह और सरल आदमी को लूटना उसके लिए कठिन था क्योंकि वह उस पर बहुत विश्वास करता था।  


रात को अनिल के सो जाने के बाद चोर दबे पाँव  उसके कमरे में गया  और चटाई के नीचे रखे पैसे चुपके से निकाल लिए ।  और जल्दी से बाहर रेलवे स्टेशन की तरफ भागा । वह  रात 10:30 पर जाने वाली लखनऊ एक्सप्रेस गाड़ी को पकड़ना  चाहता था।  

थोड़ा आगे जाने पर  रूक कर उसने  पैसे गिने । 50 -50 के बारह नोट यानि कुल 600 रूपए, जो उसके लिए काफी थे।  अब वह स्टेशन पर पहुँच गया ।  लखनऊ एक्सप्रेस चलने ही वाली थी और वह आसानी से उसे पकड़ सकता था। लेकिन हरि सिंह ने ऐन वक्त पर अपना  फैसला बदल लिया और  गाड़ी को जाने दिया।  सुनसान प्लेटफार्म को छोड़कर  वह बाजार की तरफ चल पड़ा।  चलते -चलते उसने अनिल के बारे में सोचा । उसके अनुसार चोरी हो जाने पर लालची आदमी  डरता है ,अमीर आदमी क्रोधित होता है और  गरीब आदमी इसे  चुपचाप स्वीकार कर लेता है। जब  अनिल को चोरी के बारे में पता चलेगा तो वह अवश्य ही दुखी होगा परन्तु पैसों की चोरी पर नहीं, बल्कि विश्वास के तोड़े जाने पर।


अब चोर खुले मैदान में आ गया था और हल्की बारिश शुरू हो चुकी थी। हरि सिंह भीग चुका  था और  नवम्बर का महीना होने के कारण  उसे ठण्ड लग रही थी। क्लॉक टावर की घडी में बारह बजे थे। उसने एक बार पैसों को संभाला ,वो पूरी तरह भीग चुके थे। अब उसने विचार किया कि  अनिल के पास रहकर वह एक अच्छा इंसान बन सकता था  और उसका जीवन सुधर सकता था ।  उसने तुरंत  अनिल के पास  वापिस जाने का पक्का इरादा किया। 

हरि सिंह वापिस चुपके से अनिल के कमरे में गया।  अनिल  अब भी नींद में था। हरी सिंह ने सावधानी से  सारे पैसे चटाई के नीचे सरका दिए।   

अगली सुबह हरि  सिंह देर तक सोता रहा और जब वह सोकर  उठा तो उसने देखा कि अनिल उसके लिए चाय लेकर खड़ा था। अनिल ने उसकी तरफ 50 रूपए का नोट बढ़ाते हुए कहा कि उसे कल कुछ रूपए  मिले थे और अब वह उसे समय पर तनख्वाह दे दिया  करेगा।  हरि सिंह ने हक्का बक्का होते हुए 50 रूपए का नोट पकड़ा ,जो गीला था।  वह चौंका, यानि अनिल को पता चल गया था कि पैसे भीगे हुए क्यों है ? परन्तु अनिल ने  यह बिलकुल भी  प्रकट होने नहीं दिया कि उसे सारी  घटना का पता चल चुका  था।  बल्कि वह सरलता से मुस्कुराया और कहा कि आज हम वाक्य लिखना सीखेंगे । हरि सिंह भी वापस मुस्कुराया परन्तु अब की बार उसकी मुस्कराहट  बिना प्रयास के , सच्चे मन से निकली थी ।
 
RUSKIN BOND

Lesson No 2: The Thief‘s Story: Ruskin Bond

Word Meaning:-

Betray--विश्वास घात करना   Fairly--पर्याप्त रूप से, ठीक ठाक, Wrestling--(रेसलिंग ) कुश्ती  Approached—नजदीक आना, Confidence –विश्वास  Flattery—चापलूसी करना  Modesty—विनम्रता  ,Former—पहले के  Casually—आकस्मिक , कभी कभार  Appealing—आकर्षक ,Misjudge—गलत अनुमान  लगाना  Stray—आवारा  Grateful—आभारी ,By fits and starts –अनियमित , कभी कभार  Queer—अजीब  Publisher—प्रकाशक, Mattress—चटाई  Opportunity—अवसर , मौका  Afford—वहन करना, Beam—हलकी सी चमक,  किरण  Scars—घाव के निशान  Crawled—रेंग कर चलना ,Deserted—सुनसान  Acceptance—स्वीकारना  Drizzle—बूंदा बांदी  Damp—नम , गीला ,Undetected—बिना पते चले  Spirits—(साहस ) मन  Wet—गीला

            -: VSA,s :-

Q1-Who does ' I' refer in this story ? 

Ans- Hari Singh, the thief.

Q2- How old was Hari Singh?

Ans- He was fifteen years old.

Q3-Who was Anil ?

Ans- He was a young man of 25. 

Q4- Where did Hari Singh met Anil?

Ans- In a wrestling match.

Q5-Who was Hari Singh ?

Ans - An expert thief.

Q6- What is Hari Singh " a fairly succeccful hand" at ?

Ans- At stealing things.

Q7- Why is it difficult to rob a careless man?

Ans- Because sometimes he does not even notice about the theft. 

Q8-Where did Anil live? 

Ans- He lived in a room on the Jamuna Sweet Shop.

Q9-What did Anil do for his living?

Ans- He wrote articles for magazines.

Q10-How did Anil earn money?

Ans- By fits and starts.

Q11-What did Anil teach Hari Singh?

Ans- He taught him cooking, reading and writing.

Q12-What did Anil bring one day?

Ans-A bundle of note.

Q13- Where did Anil put the bundle of notes?

Ans- Under the mattress.

Q14- How many rupees did Hari Singh rob of Anil?

Ans- Six hundred rupees.

Q15-Where did Hari Singh run after robing the money?

Ans - To the railway station to catch Lukhnow Express. 

Q16- Why did Hari Singh return to Anil?

Ans-Because he wanted to leave the stealing for ever and wanted to be an educated person

Q17- What did Anil give the thief in the morning? 

Ans- A cup of tea and a fifty- rupees note.

Q18- Who is the writer of this lesson ?

Ans - Ruskin Bond . 


 

Lesson No 2: The Thief‘s Story: 

Textual Exercise:-

Q1. Who does ‘I’ refer to in this story? Why does he change his name every month?

Ans.--‘I’ in this story is the thief, Hari Singh. He is fifteen years old. He is a thief. He robs his employers and then run away. He changes his name every month to escape himself from the police or his former employers.

Q2. What is he ‘fairly successful hand’ at ?

Ans.--He is a fairly successful hand at stealing. It means that he is a skilled thief.

Q3. Why did Hari Singh want to work for Anil?

Ans.--Hari Singh was a thief. He saw that Anil was a kind and simple fellow. He found that it would be easy to rob him. So, he wanted to work for him.

Q4. Why was the thief grateful to Anil?

Ans.--Hari Singh didn’t know anything about cooking. The meal, he had cooked for Anil, was terrible. Anil didn’t show any anger on Hari Singh. He taught him to cook. He started teaching him also. Anil wanted to make him a good man. So, the thief was grateful to him.

Q5. What was Anil’s job? What did he usually do with the money he earned?

Ans.--Anil had not any permanent job. He had no regular source of income. He used to write for magazines and get a cheque for his writings.

After getting money , he would go outside and enjoy with his friends. He had not a habit of saving money for difficult time . So he is also said as easy going and extravagant .


Q6. What does Hari Singh say about the different reactions of people when they are robbed?

Ans.--The thief says that the different type of people shoe different reactions when they are robbed. The greedy ones show fear. The rich show anger. And the poor ones accept their loss calmly.

Q7-- How does the thief think Anil will react to the theft ? 


Ans.--Anil is a trusting person. He has a heart of gold. He has trusted the thief completely. But the same thief robs him. The thief thinks that Anil would be a little sad .It will be not for the loss of money but for the loss of trust and faith.

 Q8. Does Anil realise that he has been robbed?

Ans.--Yes, Anil does realise that he has been robbed. When Hari Singh kept the bundle of notes back, it was wet due to rain.  When Anil touched the bundle in morning , he understood the whole matter. It was raining last night and surely Hari Singh had taken out the bundle in rain.

Q9-- What made the thief to return at Anil ?

Ans.--The thief had stolen the money of Anil and he had betrayed Anil’s trust also. He wanted to flee from the town. But soon, he began to repent his action. Anil was trying to make him an educated and skilled man. He could live a peaceful life at Anil. So, he decided to return at Anil.

Q10 What did Anil gave the thief in the morning? How much the total amount was ?

Ans.--Anil gave the thief a fifty –rupee note. The total amount was six hundred rupees.


Rajender Singh 

Lecturer In English 

GGSSS KAIRU 


 

 

 

 

 

 

 



R

No comments:

Post a Comment

Footprints Without Feet - H. G. Wells ( 10th English Core)

  Footprints without Feet by H.G. Wells  H.G. Wells  Textual Exercise :- Q1 - Who was Griffin? Ans - Griffin was a scientist. He was very in...