Search This Blog

Thursday 24 November 2022

A Triumph of Surgery : 10th class HBSE CBSE

 This lesson is included in syllabus of 10th class Supp. Book ( HBSE & CBSE )

Characters of the Story:-

1. Dr. James Harriot - A vet and the author of the lesson. An expert vet as well as an intelligent person

2. Mrs. Pumphrey- An old rich lady, owner of the dog, Tricky. 

3.Tricki - A lazy dog, owned by Mrs. Pumphrey, greedy for food. 




Courtesy-Net Content

यह कहानी एक बुद्धिमान पशु चिकित्सक डॉ जेम्स हैरियट , एक प्यारे से पालतू कुत्ते ट्रिकी और जरुरत से अधिक देखभाल करने वाली उसकी मालकिन श्रीमती पम्फरे के बारे में है।

श्रीमती पम्फरे एक अत्यधिक अमीर महिला है और लेखक , डॉ जेम्स हैरियट , के पड़ोस में रहती है। वह अपने पालतू कुत्ते ट्रिकी को बहुत अधिक प्यार करती है। लेखक एक दिन उसे ट्रिकी के साथ सुबह पार्क में सैर करते हुए देखता है। ट्रिकी बहुत अधिक मोटा हो गया था और बड़ी मुश्किल से चल पा रहा था। लेखक उसकी हालत को देखते हुए श्रीमती पम्फरे को सलाह देता है कि वह उसका भोजन कम कर दे और उसकी कसरत बढ़ा दे। श्रीमती पम्फरे इस सलाह को मांनने का वचन देती है, परन्तु वह ऐसा नहीं कर पाती।



ट्रिकी भी भोजन के प्रति थोड़ा लालची है। वह भूख न होने पर भी सामने रखे खाने पर टूट पड़ता है और श्रीमती पम्फरे उसके सामने अलग अलग वस्तुएं रखती जाती है। परन्तु लगातार अधिक भोजन करने व कसरत न कर पाने के कारण ट्रिकी की हालत गंभीर हो जाती है और वह बिलकुल बेजान हो जाता है तथा उल्टियां शुरू कर देता है। अब श्रीमती पम्फरे बेचैन होकर बड़ी घबराहट में डॉ हैरियट को फोन करती है। डॉ हैरियट सख्ती दिखाते हुए तुरंत ट्रिकी को अपनी सर्जरी यानि क्लिनिक में दाखिल करने का फैसला करता है।



जब डॉ हैरियट उसे लाने के लिए जाता है तो घर के सारे नौकर ट्रिकी के लिए गद्दे ,खिलौने , नाश्ते की कटोरियाँ , दोपहर व रात के खाने के लिए अलग अलग बर्तन आदि लेकर तैयार थे। श्रीमती पम्फरे तो बिलकुल रो रही थी और ट्रिकी को लेकर काफी चिंतित दिखाई दे रही थी। जाते जाते भी उन्होंने ट्रिकी के लिए बहुत से कोट कार में डाल दिए। डॉ हैरियट जानता था कि ट्रिकी की असली बीमारी क्या है और वह ट्रिकी के इलाज का उपाय पहले से ही सोच चुका था।

सर्जरी में आने के बाद ट्रिकी को अन्य कुत्तों ने घेर लिया , उसे सूंघा और उसे उसकी हालत पर छोड़ दिया। दो दिनों तक लेखक ने उसे अपनी निगरानी में रखा और उसका खाना बंद करके उसे केवल पीने के लिए पानी दिया। तीसरे दिन तक ट्रिकी में काफी सुधार हो गया था और अब वह अन्य कुत्तों के साथ घुल मिल कर खेलने लगा था। एक सप्ताह बाद ट्रिकी की फालतू चर्बी कुछ कम हो गई थी और अब पहले से काफी चुस्त दिखाई देने लगा था।

इन दिनों में श्रीमती पम्फरे लगातार फोन करती रही और ट्रिकी की सेहत के बारे में पूछती रही।
जब डॉ हैरियट ने बताया कि अब ट्रिकी में बहुत सुधार है तो अगले दिन से ही श्रीमती पम्फरे ने ट्रिकी के लिए आइसक्रीम ,अण्डे , केक और शराब तक भेजनी शुरू कर दी। परन्तु डॉ हैरियट ने उनमे से कोई भी वस्तु ट्रिकी को नहीं दी। डॉ हैरियट ने ट्रिकी को वही खाना दिया जो वह अन्य कुत्तों को देता था। और एक प्रकार से यह ट्रिकी के लिए ठीक भी था। ट्रिकी के लिए भेजी गई सभी वस्तुएं डॉ हैरियट व उसके स्टाफ के लिए प्रयोग होती थी। डॉ हैरियट ने मन ही मन सोचा कि काश वह सदा के लिए ट्रिकी को अपने यहाँ रख ले। परन्तु वह जानता था कि श्रीमती पम्फरे ट्रिकी के बिना काफी व्याकुल हो रही होंगी।

लगभग पंद्रह दिन बाद डॉ हैरियट फोन करके श्रीमती पम्फरे को बताता है कि अब ट्रिकी पूरी तरह ठीक हो चुका है और श्रीमती पम्फरे उसे घर ले जा सकती है। कुछ ही मिनटों बाद लगभग तीस फुट की चमचमाती गाड़ी लेकर श्रीमती पम्फरे ट्रिकी को लेने आ गई। श्रीमती पम्फरे को देखते ही ट्रिकी बहुत खुश हुआ और भागकर उसकी गोद में जाकर बैठ गया।

ट्रिकी को स्वस्थ पाकर श्रीमती पम्फरे काफी प्रसन्न व उत्तेजित हो गई और उसने काँपती आवाज में डॉ हैरियट को कहा कि'' ट्रिकी को पूरी तरह ठीक करने के लिए मैं किन शब्दों में आपको धन्यवाद कर पाऊँगी''और जाते जाते यह भी जोड़ा कि यह सब आपकी सर्जरी यानि आपके इलाज की जीत है

Dr James Herriot
( Image Courtesy Net Content)


Word Meanings:- 

triumph - जीत, 
surgery - डाक्टर के उपचार करने की जगह, आपरेशन
veterinary - पशु चिकित्सक
appearance- झलक, आकृति
pamper - ज्यादा ध्यान रखना
recover- हालत में सुधार होना
bloated - फूला हुआ
sausage- सोसेज, कबाब, एक खाद्य पदार्थ
rheumy - पशुओं के नाक, आंखों से निकलने वाला तरल पदार्थ
hastened - जल्द बाज़ी में
listless - बेजान सा
malnutrition - कुपोषण
relent - अस्वीकार करना
tackle - पकड़ना
lumbago - जोड़ों में दर्द होना, कमर दर्द
severe - तीव्र
determined - दृढ़ निश्चय लेना
regime - प्रबंध, अनुशासित प्रक्रिया
tottering - डगमगा कर चलना
tweed - एक प्रकार का ऊनी कपड़ा
wardrobe - कपड़े रखने की अलमारी
drooping - लटकते हुए
harness - साज सज्जा
distraught - रूचि नहीं लेना
bouts - बार बार
panting - हांफना
fortnight - पन्द्रह दिन की अवधि
swooned - लगभग अचेत होना
pine - शोकाकुल होना
delay - देर
wailing - विलाप
cushion- आराम तकिया
despairing - निराशा जनक
glanced down - नजर डालना
pathetic - मार्मिक
gasping - जोर से सांस लेना
wag - पूंछ हिलाना
cure - उपचार करना
surged - उमड़ना, झपटना
sniffling -सूंघना
whimper - विलाप करना
trotted - लड़खड़ा कर चलना
engulfed - घिर जाना
slopped - छलकना
liable - जिम्मेदार
jostling - ढकेलना, धक्का मारना
scrimmage - झड़प, धक्का मुक्की
tramped - पांव तले कुचला जाना
shaggy - भद्दा
crew - दल, पूरी टीम
anxiously - बहुत चिंतित हो कर
hovered - मंडराना
convalescing - स्वास्थ्य लाभ, ठीक होना
ceremonial - सजावटी, किसी त्यौहार की तरह
constitution - शरीर की बनावट
reverently - उचित आदर सहित
sustained - बनाए रखना
temptation - आकर्षण, लालच
chauffeur - शोफर , ड्राईवर
fetch - जाकर लाना
mass - समुह
transformed - बदला हुआ
hurtling - तेजी से भागते हुए
lithe - चुस्त, फुर्तीला
bounds - छलांगे
tremendous - शानदार, विशाल
startled- हैरान
swarmed-सवार होना


VSA:-
Q1- Who is the writer and narrator of the lesson, ' Triumph of Surgery' ?
Ans- Dr. James Harriot 
Q2- What was the name of the dog ?
Ans- Tricki
Q3- Who was Mrs. Pumphrey ?
Ans- Mrs. Pumphrey was a very rich lady and the owner of Tricki, the dog.
Q4- What was the illness of Tricki?
Ans- It became very fat and listless.
Q5- Who was Hodgkin?
Ans- He was a gardener at Mrs. Pumphrey's house.
Q6- What kind of a dog was Tricki?
Ans-  He was greedy for food.
Q7- Who made a worried call to Dr. Harriot?
Ans- Mrs. Pumphrey.
Q8- What happened to Tricki now?
Ans- He was vomiting and refused to eat.
Q9- Where did Dr. Harriot take Tricki?
Ans- Dr. Harriot took the dog with him to his surgery (clinic). 
Q10- What did Dr. Harriot give Tricki to eat?
Ans- Nothing, he gave him water only.
Q11- What was the name of greyhound dog?
Ans- Joe
Q12- Who was Tristan?
Ans- He was a worker in Dr. Harriot's clinic.
Q13- What was a ' temptation' for Dr. Harriot?
Ans- To keep Tricki as a permanent guest.
Q14- In how much time, Tricki became complete well?
Ans- In two weeks.
Q15- What did Mrs. Pumphrey say to Dr. Harriot?
Ans- She said that it was a triumph of surgery.


...….....................
RAJENDER TANWAR 
LECT ENGLISH
GGSSS KAIRU ( BHIWANI) 












No comments:

Post a Comment

Footprints Without Feet - H. G. Wells ( 10th English Core)

  Footprints without Feet by H.G. Wells  H.G. Wells  Textual Exercise :- Q1 - Who was Griffin? Ans - Griffin was a scientist. He was very in...